सात से सीटू की होगी जिलाव्यापी पदयात्रा

उद्योग, रोजगार संकट और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर माकपा की श्रमिक यूनियन सीटू पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की ओर से जिलाव्यापी पदयात्रा निकाली जाएगी

By SANDIP TIWARI | December 4, 2025 10:43 PM

दुर्गापुर. उद्योग, रोजगार संकट और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर माकपा की श्रमिक यूनियन सीटू पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की ओर से जिलाव्यापी पदयात्रा निकाली जाएगी. इसकी जानकारी गुरुवार को सिटी सेंटर स्थित सीटू कार्यालय में दी गई. बैठक में यूनियन नेता विश्वरूप बनर्जी, बीरेश्वर मंडल सहित कई नेता मौजूद थे. यूनियन अध्यक्ष विश्वरूप बनर्जी ने बताया कि पदयात्रा 7 से 15 दिसंबर तक चलेगी. इसका विषय है—इंडस्ट्री बचाओ, रोजगार बचाओ, डिस्ट्रिक्ट बचाओ, बंगाल बचाओ. पदयात्रा में सीटू, एआइकेएस और एआइएडब्ल्यूयू मिलकर शामिल होंगे. पदयात्रा पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न अंचलों में एक साथ निकलेगी. उद्योगों की बदहाल स्थिति पर चिंता: यूनियन की ओर से कहा गया कि मनरेगा का काम शुरू किया जाए. दुर्गापुर स्टील प्लांट, चित्तरंजन रेल इंजन प्लांट, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन और दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड बंद होने की कगार पर बताए गए हैं. इन प्लांटों की कार्यक्षमता बढ़ाने और बंद पड़े सरकारी प्लांटों को फिर से शुरू करने की मांग की गई है. साथ ही बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की मांग भी पदयात्रा का प्रमुख मुद्दा है. चार इलाकों में अलग-अलग रूट से निकलेगी पदयात्रा: पदयात्रा कांकसा, दुर्गापुर, जमुरिया, अंडाल, बर्नपुर, आसनसोल, सांकतोरिया और चित्तरंजन तक पहुंचेगी. रैली में सीपीएम के स्टेट सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम, डीवाइएफआई की स्टेट सेक्रेटरी मीनाक्षी मुखर्जी और माकपा नेता पार्थ मुखर्जी नेतृत्व करेंगे. जिले के चार क्षेत्रों में विविध तारीखों पर निकलेगी पदयात्रा कांकसा, दुर्गापुर अंचल : सात से 14 दिसंबर जामुड़िया, दामोदर, अजय, रानीगंज कोलियरी अंचल : सात से 15 दिसंबर बर्नपुर, आसनसोल अंचल : सात से 15 दिसंबर छोटा दिघारी, कुल्टी, बराकर, सालानपुर, चित्तरंजन : 11 से 15 दिसंबर अंतिम दिन पदयात्रा का समापन एक बड़ी रैली के साथ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है