बीरभूम में दर्दनाक हादसा: स्कूल जाते बच्चे की डंपर पलटने से मौत, पिता घायल

संतोषपुर के पास एक गैरेज में खड़ी डंपर अचानक पलट गयी, जिससे छह वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये.

By GANESH MAHTO | March 19, 2025 1:07 AM

आक्रोशित लोगों ने टोल प्लाजा में की तोड़फोड़ बढ़ा तनाव, पुलिस पहुंची

बीरभूम. जिले के मुरारई थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. संतोषपुर के पास एक गैरेज में खड़ी डंपर अचानक पलट गयी, जिससे छह वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये.

ओवरलोडिंग के कारण हादसे का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोडिंग के कारण सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं. गुस्साए लोगों ने पत्थर खदान के एक कार्यालय में भी तोड़फोड़ की.

मृतक और घायल की पहचान

मृतक की पहचान छह वर्षीय नाजिश हांसदा के रूप में हुई है, जो बटतला के मोहरापुर इलाके का रहने वाला था. उसके पिता नाइकी हांसदा गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा राजग्राम से पहाड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर संतोषपुर के पास हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है