West Bengal:मृतक शिवम ठाकुर के परिजनों से मिली शिशु सुरक्षा कमीशन की चेयरपर्सन, सजा दिलाने का दिया भरोसा

पश्चिम बंगाल शिशु सुरक्षा कमीशन की चेयरपर्सन सुदेशना राय मृतक शिशु के परिवार से मुलाकात की. इस घटना में शामिल आरोपी रूबी बीवी को कानूनी तौर पर कड़ी से कड़ी सजा मिले इस का आश्वासन दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 1:48 PM

बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना के मोलडांगा के टाली पाड़ा इलाके में पिछले रविवार से लापता एक पांच वर्षीय बालक शिवम ठाकुर का मृत देह पड़ोसी रूबी बीबी के घर के छत पर बोरे में सड़ा गले अवस्था में 20 सितंबर को इलाके के लोगों ने बरामद कर उक्त घर में जमकर तोड़-फोड़ चलाया और आग लगा दिया था. गुरुवार को मामले की जानकारी मिलने के बाद पश्चिम बंगाल शिशु सुरक्षा कमीशन की चेयरपर्सन सुदेशना राय मृतक शिशु के परिवार से मुलाकात की.

Also Read: डीए मामला : राज्य सरकार को फिर लगा हाईकोर्ट से झटका , 3 महीने के अंदर बकाया का भुगतान करने का निर्देश
रूबी बीवी को कानूनी तौर पर कड़ी से कड़ी

सुरक्षा कमीशन की चेयरपर्सन सुदेशना राय ने इस घटना में शामिल आरोपी रूबी बीवी को कानूनी तौर पर कड़ी से कड़ी सजा मिले इस का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही साथ उन्होंने मृतक परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. चेयर पर्सन सुदेशना राय ने कहा कि इस तरह की जघन्य घटना को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. राज्य के प्रत्येक बच्चे, शिशु, महिलाएं सुरक्षित रहें वह चाहती हैं. लेकिन कुछ लोगों के कारण इस तरह की अमानवीय घटना भी घट जाती है.

पीड़ित परिवार से की मुलाकात 

मृतक परिवार से उन्होंने भेंट की है तथा कानूनी तौर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि इस घटना के बाद से पुलिस ने आरोपी रूबी बीवी को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था तथा उसे अदालत में पेश भी किया गया था. अदालत ने आरोपी रूबी बीवी को 8 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है तथा रूबी बीवी को रिमांड पर लेकर पूछ-ताछ चला रही हैं .पुलिस को अंदेशा है कि इस घटना के पीछे यदि कोई और लोग शामिल है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस को रूबी बीबी ने बताया कि शिवम के पिता से बदला की भावना को लेकर ही उसने शिशु की हत्या की थी.इन घटनाओं के पीछे जिनका हाथ है उन्हें कानूनी तौर पर कड़ी से कड़ी सजा मिले.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version