जामुड़िया : कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक

यह बैठक कोयला खदान क्षेत्रों में श्रमिकों के बीच संगठन की पकड़ मजबूत करने और राजनीतिक तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है

By GANESH MAHTO | December 15, 2025 12:17 AM

संगठन को मजबूत करने और 2026 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा जामुड़िया. आईएनटीटीयूसी से संबद्ध कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को जामुड़िया के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय गेस्ट हाउस में आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करना और आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए रणनीति तय करना रहा.

विधायक हरेराम सिंह की अध्यक्षता में बैठक

बैठक की अध्यक्षता संगठन के महामंत्री और तृणमूल कांग्रेस विधायक हरेराम सिंह ने की. इसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आये शाखा प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया और श्रमिकों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.

श्रमिकों की समस्याएं और संगठन की भूमिका

बैठक में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस को जमीनी स्तर पर अधिक सक्रिय बनाने की रणनीति पर विचार किया गया. कोयला खदान श्रमिकों की विभिन्न कठिनाइयों, उनकी मांगों और राज्य में चल रही एसआइआर प्रक्रिया को लेकर संगठन की भूमिका पर चर्चा हुई.

2026 विधानसभा चुनाव की तैयारी

बैठक में वर्ष 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन की भावी रणनीति और कार्ययोजना पर भी मंथन किया गया. शाखा प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में श्रमिकों की समस्याओं और प्रमुख मांगों को केंद्रीय समिति के समक्ष रखा.

संगठन की ओर से आश्वासन

संगठन के महामंत्री हरेराम सिंह ने सभी प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और कोयला खदान श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए संगठन की ओर से हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया.

अपने संबोधन में हरेराम सिंह ने सभी प्रतिनिधियों से एकजुट रहने और आने वाली चुनौतियों का मजबूती से सामना करने का आह्वान किया. यह बैठक कोयला खदान क्षेत्रों में श्रमिकों के बीच संगठन की पकड़ मजबूत करने और राजनीतिक तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है