ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकरायी बस, आग लगने से 27 यात्री घायल

हादसा. फ्लाई ओवर पर अनियंत्रित बस हुई दुर्घटना की शिकार

By GANESH MAHTO | March 19, 2025 1:01 AM

पानागढ़. बुदबुद थाना इलाके के कोटा मोड़ के पास मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. कटवा से बराकर जा रही बस ओवरटेक के दौरान एक ट्रक से टकरा गई और डिवाइडर से जा भिड़ी. टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसे दमकल की मदद से तुरंत नियंत्रित कर लिया गया.

27 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर

हादसे में बस में सवार करीब 27 यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. इनमें से आठ यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित हुई बस

पुलिस के अनुसार, कटवा से बराकर जाने वाली यात्री बस बुदबुद कोटा मोड़ के पास फ्लाई ओवर पर दो ट्रकों के बीच ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित हो गई. बस एक ट्रक के तेल टैंकर को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी. टक्कर से बस का अगला और साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

फ्लाई ओवर पर यातायात प्रभावित

हादसे के कारण सड़क पर ट्रक के टैंकर से डीजल फैल गया, जिससे यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने तत्काल फ्लाई ओवर से वाहनों का आवागमन रोककर सर्विस रोड से यातायात जारी रखा. बाद में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद फ्लाई ओवर से यातायात सुचारु कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है