दुर्गापुर में भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता व परिवार पर हमला

भाजपा ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

By GANESH MAHTO | August 30, 2025 1:11 AM

दुर्गापुर के नतूनपल्ली की घटना, जख्मी मां अस्पताल में भर्ती भाजपा ने की कार्रवाई की मांग दुर्गापुर. शहर के वार्ड 14 के नतूनपल्ली इलाके में गुरुवार रात भाजपा ओबीसी मोर्चा नेता कैलाश दास व उनके परिजनों पर हमला कर दिया गया. घटना में उनकी मां घायल हो गयीं, जिन्हें विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपा ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. भाजपा नेता कैलाश दास ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के कार्यक्रम से लौटने के बाद तृणमूल कार्यकर्ता अमित बनर्जी ने उन्हें अपने पार्टी कार्यालय बुलाया. आरोप के अनुसार पिता के साथ पहुंचे कैलाश दास की तृणमूल पार्टी कार्यालय बंद कर पिटाई कर दी गयी और फिर हमलावर कैलाश के घर में घुस कर उनकी मां को भी पीटने लगे. जख्मी महिला को महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद भाजपा महिला मोर्चा नेता मनीषा सिकदर अस्पताल पहुंचीं और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कैलाश दास पर तृणमूल में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था, इनकार करने पर हमला कराया गया. आरोपों से तृणमूल का इनकार: तृणमूल कांग्रेस के दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी ने कहा कि भाजपा नाटक कर रही है और आरोप बेबुनियाद हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है