दिल्ली विस्फोट के बाद बीरभूम पुलिस अलर्ट पर
सीमावर्ती क्षेत्रों में सख्तीकिरनाहार थाना क्षेत्र की सीमा पूर्व बर्दवान और मुर्शिदाबाद जिलों से लगती है.
बीरभूम. दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के बाद बीरभूम जिला पुलिस सतर्क हो गयी है. जिले के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को नाका चेकिंग और तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने सड़क मार्गों पर गुजरने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की.
सीमावर्ती क्षेत्रों में सख्ती
किरनाहार थाना क्षेत्र की सीमा पूर्व बर्दवान और मुर्शिदाबाद जिलों से लगती है. इस कारण घटना के बाद से यहां पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गयी है. विभिन्न अंतर-जिला नाका बिंदुओं पर तलाशी अभियान जारी है और महत्वपूर्ण बस अड्डों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
पुलिस थानों में बढ़ी चौकसी
नानूर, लाभपुर, सिउड़ी, रामपुरहाट और बोलपुर थानों की पुलिस भी सक्रिय हो गयी है. सीमावर्ती इलाकों में विशेष नजरदारी की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
पूर्व बर्दवान में भी जांच तेज
पूर्व बर्दवान जिले में भी पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में तलाशी और वाहनों की जांच तेज कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद एहतियातन चलाया जा रहा है ताकि जिले में कोई अप्रिय घटना न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
