व्हाट्सएप पर नकली शादी के निमंत्रण कार्ड से सावधान रहें : जिला पुलिस

पुलिस ने सलाह दी है कि किसी भी अटैचमेंट को खोलने से पहले भेजने वाले की पहचान की पुष्टि करें और संदिग्ध संदेशों को तुरंत डिलीट कर दें.

By GANESH MAHTO | November 12, 2025 11:56 PM

बांकुड़ा. बांकुड़ा जिला पुलिस ने मोबाइल उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी है कि वे व्हाट्सएप के जरिये भेजे जा रहे नकली शादी के निमंत्रण कार्ड से सतर्क रहें. पुलिस की ओर से विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि यदि किसी अज्ञात नंबर से शादी का निमंत्रण पत्र या फाइल भेजी जाये, तो उसे खोले बिना तुरंत नष्ट कर दें. जिला पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में व्हाट्सऐप पर एक नया साइबर घोटाला फैल रहा है. इसमें .exe या .apk फाइलों के रूप में नकली शादी के निमंत्रण कार्ड भेजे जा रहे हैं. इन फाइलों को डाउनलोड या खोलने पर मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल हो सकता है, जिससे फोन हैक हो सकता है, निजी जानकारी चोरी हो सकती है और बैंक खाते से पैसे तक निकाले जा सकते हैं. पुलिस ने सलाह दी है कि किसी भी अटैचमेंट को खोलने से पहले भेजने वाले की पहचान की पुष्टि करें और संदिग्ध संदेशों को तुरंत डिलीट कर दें. जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है