बैंक पहुंचे कर्मचारी, बंद रखा काम, ग्राहकों को हुई दिक्कत

केंद्र सरकार की कथित तौर पर श्रमिक व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को देशभर में बैंक कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे. इस दिन शहर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा सहित विभिन्न बैंकों में तैनात कर्मचारियों ने हड़ताल को समर्थन देते हुए कार्य बहिष्कार किया.

By AMIT KUMAR | July 9, 2025 9:53 PM

दुर्गापुर.

केंद्र सरकार की कथित तौर पर श्रमिक व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को देशभर में बैंक कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे. इस दिन शहर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा सहित विभिन्न बैंकों में तैनात कर्मचारियों ने हड़ताल को समर्थन देते हुए कार्य बहिष्कार किया. विभिन्न बैंकों के बाहर कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण लेनदेन सहित अन्य कामकाज के लिए पहुंचे उपभोक्ताओं को बैरंग होकर वापस लौटना पड़ा. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी व्यापारी वर्ग के लोगों को उठानी पड़ी. यूनियन नेता डी राम ने बताया कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया सहित विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरे. उन्होंने कहा कि यह हड़ताल जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ और बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों की मांगों को लेकर है. उन्होंने बताया कि बैंक यूनियन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों को मजबूत करने. बैकों और एलआईसी में निजीकरण और विनिवेश को रोकने ,बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई बढ़ाना बंद करने. सभी सामान्य बीमा कंपनियों को सार्वजनिक क्षेत्र में एकीकृत करन पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करने, आउटसोर्सिंग और अनुबंध नौकरियों को रोकने,एनपीएस को रद्द करने एवं ओपीएस को फिर से लागू करने के अलावा सामान्य ग्राहकों के लिए बैंक सेवा शुल्क कम करने, कॉर्पोरेट्स से बकाया वसूलने के लिए सख्त कदम उठाने सहित विभिन्न मुद्दे को लेकर हड़ताल में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है