आरपीएफ बांकुड़ा ने चलाया तोड़फोड़ विरोधी और जागरूकता अभियान
इस अभियान का उद्देश्य स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था.
बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा की ओर से बुधवार को बांकुड़ा रेलवे स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में तोड़फोड़ विरोधी अभियान के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था.
संयुक्त तलाशी अभियान
आरपीएफ और जीआरपीएस बांकुड़ा के अधिकारियों तथा कर्मियों ने संयुक्त रूप से स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र और सर्कुलेटिंग एरिया में ट्रॉली मिरर, एचएचएमडी, डीएसएमडी और डॉग चैंप की मदद से तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान संभावित संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गयी.
सतर्कता बढ़ाने पर जोर
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बम विस्फोट की घटना को ध्यान में रखते हुए पीसी आरपीएफ बांकुड़ा की निगरानी में स्थानीय चालकों और कर्मचारियों को किसी भी संदिग्ध सामग्री की सूचना तत्काल देने के लिए जागरूक किया गया.
सुरक्षा एजेंसियों में समन्वय
आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एलपीएस बांकुड़ा और जीआरपीएस बांकुड़ा के साथ लगातार समन्वय बनाए रखा जा रहा है ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
