बांकुड़ा में आंगनबाड़ी कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
पोषण, एप्स, एंड्रॉयड फोन व भत्ते से जुड़ी समस्याओं पर उठी आवाज
पोषण, एप्स, एंड्रॉयड फोन व भत्ते से जुड़ी समस्याओं पर उठी आवाज
बांकुड़ा. वेस्ट बंगाल आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन, बांकुड़ा जिला शाखा ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला शासक (डीएम) को ज्ञापन सौंपा. मुख्य मांगों में पोषण एप्स के लिए कर्मचारियों को मजबूरन खरीदे गए एंड्रॉयड फोन के पुराने बिल को स्वीकार करना, फोन से संबंधित प्रतिज्ञाओं के नियमों में ढील देना और अन्य समस्याओं का समाधान शामिल है.
जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय पहुंचे सदस्य: ज्ञापन सौंपने से पहले यूनियन के सैकड़ों सदस्य तामली बांध बस स्टैंड प्रांगण में एकत्र हुए. वहां से जुलूस के रूप में माचन तला होते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे. प्रतिनिधि मंडल ने कार्यालय के भीतर जाकर ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. संगठन की सदस्या मौसमी राय ने बताया कि पोषण एप्स के लिए एंड्रॉयड फोन अनिवार्य होने के कारण कई कर्मचारियों को सामान्य भत्ते में से ही फोन खरीदने पड़े. कई ने इसके लिए उधार लिया या गहने गिरवी रखने पड़े. अब सरकार 10 हजार रुपये दे रही है, लेकिन इससे 5जी फोन खरीदना मुश्किल है. इसलिए कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि वे पहले से खरीदे फोन से ही काम जारी रखेंगे.
मौसमी राय ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मी चार घंटे काम करते हैं, फिर भी उन्हें भोजन करने की अनुमति नहीं है, सिर्फ स्वाद चखने की अनुमति दी जाती है. उन्होंने कहा कि कई लंबित समस्याओं को लेकर आज नौ सूत्री मांगों के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
