स्कूल की मिड डे मील की राशि में गबन का आरोप
अभिभावकों का आरोप, छात्रों की उपस्थिति ज्यादा दिखा कर की गयी धांधली
अभिभावकों का आरोप, छात्रों की उपस्थिति ज्यादा दिखा कर की गयी धांधली
बांकुड़ा. स्कूल में छात्रों की उपस्थिति ज्यादा दिखा कर मिड-डे मील के रुपये गबन करने का आरोप सामने आया है. मामले को लेकर स्थानीय लोग और विद्यार्थियों के अभिभावक मुखर हो गये हैं. उनका कहना है कि स्कूल में अव्यवस्था फैली है और प्रबंधन समिति का गठन नहीं होने से अनियमितताओं को बढ़ावा मिल रहा है. बुधवार को गंगाजलघाटी प्रखंड अंचल के लक्ष्मणपुर परमहंस योगानंद विद्यापीठ में अभिभावकों व ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र पांडा ने वर्षों से छात्रों की उपस्थिति बढ़ा-चढ़ा कर दिखाते हुए मिड-डे मील के लाखों रुपयों का गबन किया है. साथ ही सर्वशिक्षा अभियान के तहत मिले धन व स्कूल परिसर से बेचे गये पेड़ों की भी पारदर्शी जानकारी नहीं दी गयी है. प्रधानाध्यापक पर इल्जाम है कि उनकी अनिच्छा के कारण ही शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद प्रबंधन समिति का गठन नहीं हो सका. हालांकि, पांडा ने गबन के आरोपों को सीधे स्वीकार नहीं किया, लेकिन माना कि अतिरिक्त धन का इस्तेमाल सरस्वती पूजा और अन्य स्कूल कार्यक्रमों के खर्च पूरे करने में किया गया.
अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि स्कूल फंड का पूरा हिसाब नहीं दिया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा. वहीं, गंगाजलघाटी प्रखंड के विद्यालय निरीक्षक महादेव मैती ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाकर दिखाना और अतिरिक्त धन का अन्यत्र खर्च करना दोनों ही गैरकानूनी हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
