अग्निमित्रा पाल का तृणमूल सरकार पर तीखा हमला
राज्य की 38 प्रतिशत आय कर्ज चुकाने में खर्च हो रही है, ऐसे में विकास कार्य संभव नहीं है.
आसनसोल. आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शुक्रवार को उत्तर धधका स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य मौजूद थे. सम्मेलन में ‘पश्चिम बंगाल उद्योगों की श्मशान भूमि’ शीर्षक पत्रिका का विमोचन किया गया. अग्निमित्रा ने कहा कि सिंगूर से टाटा की कंपनी हटाने के बाद तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई थी. उस समय पश्चिम बंगाल पर 2.07 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था, जो बढ़कर 7.71 लाख करोड़ रुपये हो गया है. उन्होंने दावा किया कि पहले प्रति नागरिक 22,570 रुपये का कर्ज था, जो अब बढ़कर 76,776 रुपये हो गया है, जबकि हर परिवार पर औसतन 3.08 लाख रुपये का कर्ज है. राज्य की 38 प्रतिशत आय कर्ज चुकाने में खर्च हो रही है, ऐसे में विकास कार्य संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता रोजगार, उद्योग और सुयोग्य सरकार चाहती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए उन्होंने युवा भारतीय क्रीड़ा मैदान में मेसी के कार्यक्रम के लिए हुई क्राउड फंडिंग और अमादेर पाड़ा अमादेर समाधान योजना को उदाहरण बताया. अग्निमित्रा ने आरोप लगाया कि आसनसोल को लेकर किए गए वादे पूरे नहीं हुए.
स्टेडियम और फायर ब्रिगेड का उन्नयन नहीं हुआ, जामुडिया और कुल्टी में फायर स्टेशन नहीं बने, महिलाओं के लिए उर्दू कॉलेज का निर्माण नहीं हुआ और सड़क जाम से राहत के लिए फ्लाईओवर नहीं बने. उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर और भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी की ओर से शुरू किए गए पार्किंग प्लाजा की जगह अब मार्केटिंग प्लाजा बनाया जा रहा है.
उन्होंने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, आसनसोल, सब्जी बाजार, मछली बाजार, मास्टर प्लान, दामोदर नदी पर पुल, रेलपार इलाके से पलायन, रेलवे साइडिंग पर अवैध कब्जा, पीडब्ल्यूडी की जमीन पर तृणमूल जिला कार्यालय के उद्घाटन और नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने जैसे आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 के चुनाव से पहले राज्य में वास्तविक विकास संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
