श्राद्ध के भोज के बाद गांव के करीब 50 लोग बीमार

धर्मतला गांव की घटना से इलाके में दहशत

By GANESH MAHTO | December 27, 2025 1:19 AM

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट थाना क्षेत्र के बाकपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत धर्मतला गांव में श्राद्ध भोज के बाद करीब 50 लोग बीमार पड़ गये. उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद सभी को कालना महकमा अस्पताल और मंतेश्वर ब्लॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

भोज के बाद बिगड़ी तबीयत

स्थानीय लोगों के अनुसार धर्मतला गांव में एक श्राद्ध कर्म के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भोज किया था. खाना खाने के कुछ समय बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. एक के बाद एक मरीजों को अस्पताल ले जाया गया. गुरुवार देर शाम तक कालना महकमा अस्पताल और मंतेश्वर ब्लॉक अस्पताल में लगातार मरीज भर्ती होते रहे.

अस्पतालों में उपचार जारी

सूत्रों के अनुसार सभी मरीजों में पेट की समस्या, उल्टी और दस्त के लक्षण पाये गये हैं. कालना महकमा अस्पताल में फिलहाल करीब 20 बच्चे, महिलाएं और पुरुष उपचाराधीन हैं, जबकि मंतेश्वर ब्लॉक अस्पताल में भी कई मरीज भर्ती हैं. डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

जांच की संभावना

घटना के बाद गांव में चिंता का माहौल है. बताया जा रहा है कि सभी मरीजों ने श्राद्ध भोज का ही खाना खाया था. मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से जांच की संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है