पिघले लोहे की चपेट में आकर एक श्रमिक की मौत, पांच अन्य झुलसे

मृत श्रमिक नवीन कुमार मूलत: बिहार के नवादा जिले का रहनेवाला था

By GANESH MAHTO | August 21, 2025 1:21 AM

विधाननगर के निजी अस्पताल में घायलों की हालत नाजुक दुर्गापुर. शहर के वार्ड एक के अधीन कमलपुर स्थित निजी स्पंज आयरन फैक्टरी में काम करते समय पिघले लोहे की चपेट में आकर झुलसने से नवीन कुमार(27) नामक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये. झुलसे श्रमिकों को नजदीकी विधाननगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत चिंताजनक व खतरे में बतायी गयी है. मृत श्रमिक नवीन कुमार मूलत: बिहार के नवादा जिले का रहनेवाला था. सूत्रों की मानें, तो नवीन कुमार मंगलवार रात नाइट शिफ्ट की ड्यूटी में अन्य श्रमिकों के साथ काम कर रहा था. तभी अचानक फर्नेस में पिघल रहा लोहा छलक कर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आने से नवीन कुमार बुरी तरह झुलस गया. इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, पिघला लोहा छिटकने से पास में काम कर रहे पांच और श्रमिक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में झुलसे पांचों श्रमिकों को करीबी विधाननगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृत श्रमिक के शव को दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद तृणमूल श्रमिक संगठन और दुर्गापुर कोर कमेटी के सदस्य बंटी सिंह उक्त अस्पताल पहुंचे एवं मृत श्रमिक के पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बंटी सिंह ने कहा कि घटना बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. ठेका श्रमिक की मौत के बाद अन्य श्रमिकों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका उपचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है