एंबुलेंस से पकड़ा गया 25 किलो गांजा, तीन अरेस्ट
मंगलवार रात की गयी इस कार्रवाई में गांजा के साथ एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है.
एंबुलेंस की आड़ में मादक द्रव्य की तस्करी बीरभूम. जिले के इलम बाजार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एंबुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया. पुलिस ने एंबुलेंस में छिपा कर ले जाया जा रहा करीब 25 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार रात की गयी इस कार्रवाई में गांजा के साथ एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मादक द्रव्य तस्करी के खिलाफ बीरभूम जिला पुलिस इन दिनों काफी तत्पर है. जिला पुलिस की ओर से बताया गया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिले के हर थाना क्षेत्र में अभियान जारी रहेगा. यह गांजा कहां से लाया गया और किसे सप्लाई होना था, इसकी गहन पड़ताल शुरू कर दी गयी है. इन विषयों को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में लग गयी है. मालूम रहे कि दो दिन पहले ही जिले की सैंथिया पुलिस ने एक कार की डिग्गी में छिपा कर तस्करी को ले जाया जा रहा करीब 38 किलोग्राम गांजा पकड़ा था. कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इलम बाजार पुलिस ने मादक द्रव्य की तस्करी नाकाम की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
