मनसा पूजा का प्रसाद खाने से 22 लोग बीमार

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है और जरूरत पड़ने पर उसे बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया जायेगा.

By GANESH MAHTO | August 21, 2025 1:30 AM

तीन लोगों को मिली छुट्टी बाकी अस्पताल में भर्ती

बांकुड़ा. बरजोरा प्रखंड के पखन्ना गांव में मनसा पूजा का प्रसाद खाने के बाद एक बच्चे समेत 22 लोग बीमार हो गये. इनमें से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. बाकी लोग बरजोरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है और जरूरत पड़ने पर उसे बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया जायेगा.

गांव में फैली चिंता

गांव के निवासी अमजद मंडल ने बताया कि पखन्ना के कल्याणपुर हाटताला निवासी आलोक पात्रा के घर मनसा पूजा का आयोजन हुआ था. मंगलवार को पूजा का प्रसाद खाने के बाद पात्रा परिवार के सदस्यों समेत कई ग्रामीण बीमार पड़ गये. उल्टी-दस्त के लक्षण दिखने पर पहले उन्हें पखन्ना उप-स्वास्थ्य केंद्र और फिर बरजोरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया.

नेता पहुंचे अस्पताल

घटना की खबर मिलने पर विधायक आलोक मुखर्जी, पंचायत समिति अध्यक्ष काजल पोरेल और अन्य नेता अस्पताल पहुंचे. बुधवार सुबह बिष्णुपुर सांगठनिक जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अतियार रहमान मल्लिक और अमजद मंडल बीमारों के घर भी गये. विधायक ने कहा कि प्रसाद में विषक्रिया के कारण यह घटना हुई होगी. उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत के बाद बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं और जल्द ठीक हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है