बर्दवान रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया 22 किलो गांजा, तीन हुए गिरफ्तार

इस घटना में दो युवतियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

By GANESH MAHTO | November 7, 2025 1:50 AM

आरोपियों में दो युवतियां

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बर्दवान रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म से गुरुवार को 22 किलोग्राम गांजे के साथ तस्करी के तीन आरोपियों को सीआईबी व बर्दवान आरपीएफ पोस्ट ने गिरफ्तार कर लिया. बर्दवान आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि 13148 डाउन उत्तर बंग एक्सप्रेस ट्रेन से 21 किलो 930 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. इस घटना में दो युवतियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि दो बैग में तीन पैकेट में समस्त गांजा बरामद किया गया है. गांजा का बाजार कीमत करीब दो लाख 13 हजार 310 रुपए मूल्य आंका गया है.सीआईबी के पास गुप्त सूचना थी कि उक्त ट्रेन से एक युवक और दो युवती एक शिशु के साथ इन गांजा के साथ ट्रेन में सवार है. रात सवा दो बजे ट्रेन के बर्दवान रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद सीआईबी निरीक्षक रजत रंजन और आरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर गांजा समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार आरोपियों का नाम चंदन सरकार (24) सोमी दे राय (18) तथा नेहा दे (22) है. चंदन कूचबिहार के सिताई थाना क्षेत्र के सिंघीमारा इलाके का रहनेवाला है, जबकि दोनों युवतियां जलपाईगुड़ी भक्तिनगर थाना क्षेत्र के सूर्यसेन कॉलोनी की रहनेवाली हैं. इन सभी के खिलाफ वर्ष 1985 के एनडीपीए एक्ट की 50 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है