एडीपीसी में 16 पुलिस अधिकारियों का तबादला

स्थानांतरित अधिकारियों में शामिल महिला अधिकारी को महिला थाने भेजा गया है.

By GANESH MAHTO | November 15, 2025 10:00 PM

आसनसोल.आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीशनरेट के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने 16 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया. जिनमें एक महिला सब-इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. इस फेरबदल में 11 सब-इंस्पेक्टर और 5 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर्स को विभिन्न थानों एवं विभागों में स्थानांतरित किया गया है. आदेश जारी होते ही संबंधित अधिकारियों को नये पदस्थापन स्थल पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये. स्थानांतरित अधिकारियों में शामिल महिला अधिकारी को महिला थाने भेजा गया है. जिससे महिला संबंधी मामलों में और अधिक संवेदनशीलता व तत्परता आने की उम्मीद है. कई एएसआई को थानों, आउट पोस्ट और विशिष्ट शाखाओं में नियुक्त किया गया है. पुलिस आयुक्तालय का कहना है कि आम नागरिकों को बेहतर सुरक्षा और त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना उनका प्राथमिक उद्देश्य है. अधिकारियों का मानना है कि नया दायित्व मिलने के बाद पुलिस बल नये उत्साह और जिम्मेदारी के साथ काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है