निकाली गयीं भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्राएं

आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति ने महावीर स्थान मंदिर में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र महाप्रभू की भव्य स्नान यात्रा महोत्सव आयोजित किया. सुबह गारूई ग्राम स्थित इस्कोन मंदिर से भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र महाप्रभू की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.आसनसोल : आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति ने महावीर स्थान मंदिर में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 18, 2019 1:47 AM

आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति ने महावीर स्थान मंदिर में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र महाप्रभू की भव्य स्नान यात्रा महोत्सव आयोजित किया. सुबह गारूई ग्राम स्थित इस्कोन मंदिर से भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र महाप्रभू की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.आसनसोल : आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति ने महावीर स्थान मंदिर में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र महाप्रभू की भव्य स्नान यात्रा महोत्सव आयोजित किया. सुबह गारूई ग्राम स्थित इस्कोन मंदिर से भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र महाप्रभू की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

शोभायात्रा जुबली मोड से भगत सिंह मोड, हॉट्टन रोड होती हुई महावीर स्थान मंदिर में पहुंची. महावीर स्थान मंदिर प्रतिनिधियों ने भगवान जगन्नाथ का स्वागत किया और मंदिर के प्रथम तल्ले स्थित राम सीता मंदिर ले गये. जहां विधिवत दूध, दही, घी, मधु, गंगा जल और दर्जनों फलों के रस से भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र को पवित्र स्नान कराया गया.

भगवान को स्नान कराने और उनके दर्शनों के लिए आसनसोल के हजारों श्रद्धालूओं की भीड़ मंदिर परिसर में जमा हुई. इस्क़ॉन मंदिर के प्रमुख पुरोहित ब्रह्मचारी ललितेश्वर दास ने कहा कि भगवान को स्नान के बाद बुधा स्थित इसकोन मंदिर परिसर में ले जाया जायेगा. चार जुलाई को भगवान की रथ यात्रा निकाली जायेगी. जगदीश शर्मा, अरूण शर्मा, ओम द्रोलिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version