कोलकाता : मुकुल ने राजनाथ से मिल मांगी सुरक्षा

कोलकाता : भाजपा नेता मुकुल राय ने दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर सुरक्षा मांगी हैं. उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से उनकी जान को खतरा है. तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या के आरोप में दर्ज हुई एफआइआर में राय का नाम भी शामिल किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2019 2:07 AM
कोलकाता : भाजपा नेता मुकुल राय ने दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर सुरक्षा मांगी हैं. उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से उनकी जान को खतरा है. तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या के आरोप में दर्ज हुई एफआइआर में राय का नाम भी शामिल किया गया है.
अब मुकुल राय ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे सांसद अभिषेक बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि मुकुल राय भले ही अभी दिल्ली में छुपकर बैठे हों.
वह चाहे जहां रहे वहां से उनका कॉलर पकड़ कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा. इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जाये. उल्लेखनीय है कि काफी लंबे समय तक मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस के ही सदस्य रहे. पार्टी में उनकी हैसियत ममता बनर्जी के बाद होती थी.
लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. इसके बाद से ही तृणमूल कांग्रेस के नेता उनके नाम की जगह गद्दार शब्द का प्रयोग करते आ रहे हैं.
उधर, राय ने कलकत्ता हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गयी है. इसी हफ्ते न्यायाधीश जयमाल्य बागची व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय की खंडपीठ में मामले की सुनवाई की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version