दो करोड़ का लोन लेकर फरार तीन शातिर पकड़े गये

कार खरीदने के लिए बैंक से दो करोड़ से ज्यादा का लोन लेकर उसे नहीं चुकाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सप्तर्षि चौधरी, चिरंजीत विश्वास और राजेश मंडल हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 11:16 PM

कोलकाता.

कार खरीदने के लिए बैंक से दो करोड़ से ज्यादा का लोन लेकर उसे नहीं चुकाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सप्तर्षि चौधरी, चिरंजीत विश्वास और राजेश मंडल हैं. आरोपियों को लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर तीनों को 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2018 में हेयर स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में बताया गया कि एक गिरोह के तीन सदस्यों ने अपनी कंपनी के लिए कार खरीदने के नाम पर बैंक से दो करोड़ नौ लाख 88 हजार रुपये से ज्यादा का लोन लिया. इसके बाद लोन नहीं चुकाने पर हेयर स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, जांच शुरू कर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों से पूछताछ कर लोन की रिकवरी करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version