बंगाल में बांग्लादेश से आये प्रवासी मजदूर के घर भोजन कर गदगद हुए अमित शाह

बांग्लादेश से आये इस प्रवासी मजदूर के घर को हाई-प्रोफाइल मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाया गया था. श्री शाह करीब पौने तीन बजे एक संकरी कच्ची सड़क से होते हुए ई-रिक्शा में बैठकर सुब्रत विश्वास के घर पहुंचे. वहां अमित शाह करीब 30 मिनट तक रुके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2021 8:41 PM
  • सुब्रत विश्वास ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पैसे से बनाया है मकान

  • बांग्लादेश से आकर नामखाना के नारायणपुर गांव में बस गया था सुब्रत विश्वास

  • हाई-प्रोफाइल मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाया गया था

नामखाना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत नामखाना स्थित नारायणपुर गांव में प्रवासी मजदूर सुब्रत विश्वास के घर दोपहर का भोजन कर गदगद हुए. बांग्लादेश से आकर यहां बस गये प्रवासी श्रमिक सुब्रत विश्वास ने बताया कि उनसे प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे से अपना मकान बनवाया है.

बांग्लादेश से आये इस प्रवासी मजदूर के घर को हाई-प्रोफाइल मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाया गया था. श्री शाह करीब पौने तीन बजे एक संकरी कच्ची सड़क से होते हुए ई-रिक्शा में बैठकर सुब्रत विश्वास के घर पहुंचे. वहां अमित शाह करीब 30 मिनट तक रुके.

स्थानीय महिलाओं ने बंगाल की संस्कृति के अनुसार शंख बजाकर उनका स्वागत किया. अमित शाह समेत भाजपा के सभी नेताओं को पीतल की थाली में केले के पत्ते पर शाकाहारी भोजन परोसा गया. भोजन में घी-चावल, तली हुई सब्जियां, आलू-फूल गोभी की सब्जी, पनीर, रोटी, दाल, चटनी, सलाद और मिठाइयां परोसी गयी.

Also Read: TMC का एक ही नारा- ‘भतीजे का कल्याण’, मोदी सरकार का नारा- ‘सबका साथ-सबका विकास’, बंगाल में बोले अमित शाह

सुब्रत विश्वास की पत्नी अर्चना विश्वास व उनकी सबसे छोटी बेटी ने उन्हें अपने घर के आंगन में भोजन कराया. पूरे परिवार ने कहा कि वह अमित शाह और भाजपा के अन्य नेता उनके घर आये, इससे वे लोग काफी आनंदित हैं. उन्होंने कुछ पारंपरिक कार्यक्रम भी श्री शाह के समक्ष प्रस्तुत किया.

भोजन करने के बाद अमित शाह ने सुब्रत के घर पर भोजन करते हुए व उनके परिवार साथ लिये गये फोटो को ट्वीट किया. केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘ऐसे आतिथ्य सत्कार से गदगद हूं.’ वहीं, दूसरे दलों के नेताओं ने इसे वोट बैंक की राजनीति करार दिया. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी इसका मजाक उड़ाया.

Also Read: Amit Shah in Bengal: अमित शाह के खाना का मेनू यहां पढ़ें, ढाई बजे भोजन करने नारायणपुर के प्रवासी श्रमिक सुब्रत के घर पहुंचेंगे गृह मंत्री

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version