चक्रवात की वजह से 21 घंटे बंद रही विमान सेवा

चक्रवाती तूफान रेमाल के चलते रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह नौ बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानें बंद रहीं. एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर के जरिये निगरानी रखी गयी. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, रेमाल के कारण कुल 394 उड़ानें रद रहीं.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:42 AM

कोलकाता. चक्रवाती तूफान रेमाल के चलते रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह नौ बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानें बंद रहीं. एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर के जरिये निगरानी रखी गयी. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, रेमाल के कारण कुल 394 उड़ानें रद रहीं. करीब 50 हजार यात्रियों की हवाई यात्रा निर्धारित समय पर नहीं हो सकी. कइयों ने टिकट कैंसिंल कर दिये, तो कइयों ने अपनी यात्रा दूसरे दिन तय कर ली.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, रविवार दोपहर 12 बजे के पहले भी कोलकाता से जानेवाली सात घरेलू, एक अंतरराष्ट्रीय और एक नान शेड्यूल विमान को रद कर दिया गया. इससे एयरपोर्ट पहुंचे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी हुई. वहीं, अन्य जगहों से कोलकाता आनेवाली प्रस्तावित उड़ानों में से सात को रद कर दिया गया.

कोलकाता एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए इंडिगो का विमान 6ई 235 दोपहर 12.16 बजे रवाना हुआ. इसके बाद की सारी उड़ानें बंद रहीं. वहीं, सुबह 11:09 बजे वाराणसी से कोलकाता इंडिगो की फ्लाइट 6ई507 आयी. इसके बाद से आनेवाली सारी उड़ानें बंद रहीं. रविवार सुबह तक कुल 39 विमानों ने उड़ान भरीं. इनमें 32 घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय विमान थे. दो नॉन शेड्यूल विमान एवं एक कार्गो ने भी उड़ान भरी.

विभिन्न जगहों से कोलकाता आनेवाली 41 फ्लाइटें लैंड हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version