हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

बीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाना इलाके से पुलिस ने एक युवक को अत्याधुनिक हथियार समेत गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Print | April 29, 2024 1:25 AM

बीरभूम. बीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाना इलाके से पुलिस ने एक युवक को अत्याधुनिक हथियार समेत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नूर मोहम्मद मल्लिक है. युवक के पास से एक 7 एमएम पिस्तौल और चार राउंड गोली जब्त किया गया है. पकड़ा गया युवक मयूरेश्वर थाना इलाके के खोजापाड़ा का रहनेवाला है. युवक को पुलिस ने रविवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया. अदालत से पुलिस ने आरोपी युवक को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने की मांग की. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि उक्त हथियार को कहां से लाया और कहां-कहां सप्लाई करता था. इस अवैध अस्त्र के कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version