वॉलीबॉल खिलाड़ी की हत्या करने वाले युवक ने कहा, उसने मुझे धोखा दिया, इसलिए मैंने यह कदम उठाया

कोलकाता : राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी टीना एच की हत्या के आरोपी सुब्रत सिंह उर्फ राजा ने आज आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण से पहले राजा ने कहा कि उसे यह कठोर कदम तब उठाना पड़ा, जब उसे लगा कि टीना उसे धोखा दे रही है. उसने कहा कि टीना पिछले दो साल से उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 1:30 PM

कोलकाता : राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी टीना एच की हत्या के आरोपी सुब्रत सिंह उर्फ राजा ने आज आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण से पहले राजा ने कहा कि उसे यह कठोर कदम तब उठाना पड़ा, जब उसे लगा कि टीना उसे धोखा दे रही है. उसने कहा कि टीना पिछले दो साल से उसके साथ रिलेशन में थी, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया.पुलिस हत्या के बाद से उनकी तलाश में जुटी थी. आरोपी ने एकतरफा प्यार में पड़कर टीना की सरेआम हत्या कर दी.

घटना कोलकाता से सटे बारासात की है. बारासात एक सब डिविजन है, जिसका मुख्यालय 24 परगना जिला है. पुलिस के अनुसार बारासात के एक स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा संगीता उर्फ टीना की हत्या एक युवक ने सरेआम तब कर दी, जब वह कई साथी खिलाड़ियों के साथ वॉलीबॉल खेल रही थी.

आरोपी युवक सुब्रत सिंह उर्फ राजा ने टीना के गले पर तेज धार वाले हथियार से हमला कर दिया, हालांकि उस वक्त वहां मौजूद टीना के कोच ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाये. टीना ने खुद भी अपनी जान बचाने की कोशिश की और पास ही में स्थित अपने घर की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं पायी और उसे राजा ने अपने शिकार बना लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजा के इस कृत्य को देखकर कई लड़कियां वहां बेहोश भी हो गयीं. राजा घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया था, हालांकि आज उसने आत्मसमर्पण कर दिया. टीना को जबतक अस्पताल पहुंचाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी. टीना एक निम्म तबके के परिवार से थी. पुलिस का दावा है कि यह हत्या एकतरफा प्रेम के कारण हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.