निजी विद्यालय के मालिक पर लगा छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप, हंगामा

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में एक विद्यालय के मालिक को छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद अभिभावकों ने विद्यालय में तोड़फोड़ की.... इस संबंध में पुलिस के पास नौ नंवबर को शिकायत दर्ज करायी गयी कि मुर्शिदाबाद जिले में इस निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 5:20 PM

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में एक विद्यालय के मालिक को छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद अभिभावकों ने विद्यालय में तोड़फोड़ की.

इस संबंध में पुलिस के पास नौ नंवबर को शिकायत दर्ज करायी गयी कि मुर्शिदाबाद जिले में इस निजी विद्यालय के मालिक सुशांत कुमार डे ने कुछ छात्राओं का कथित यौन उत्पीड़न किया.

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कल जिले के खगरा इलाके से डे को गिरफ्तार किया. वह शिकायत दर्ज होने के बार फरार हो गया था.पुलिस ने बताया कि डे की गिरफ्तारी की खबर फैलने के बाद नाराज अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने आज विद्यालय में तोड़फोड़ की.सूत्रों के अनुसार कई अभिभावक विद्यालय के छात्रावास से अपने बच्चों को ले गये.