पश्चिम बंगाल : 11 शिशुओं की अस्पताल में मौत

मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में पिछले तीन दिन में 11 शिशुओं की मौत हो गई. चिकित्सा अधीक्षक एवं उपप्रधानाचार्य एम ए राशिद ने बताया, ‘‘ आठ शिशुओं की मौत सोमवार को और तीन की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है. सभी मृत शिशुओं की उम्र एक दिन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2014 1:19 PM

मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में पिछले तीन दिन में 11 शिशुओं की मौत हो गई. चिकित्सा अधीक्षक एवं उपप्रधानाचार्य एम ए राशिद ने बताया, ‘‘ आठ शिशुओं की मौत सोमवार को और तीन की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है. सभी मृत शिशुओं की उम्र एक दिन से 30 दिन के बीच थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सभी बच्चों का वजन बहुत कम था और वे कुपोषित थे तथा उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी.’’ ज्यादातर बच्चों को मालदा जिले के कालीचक ब्लॉक और मालदा के अन्य इलाकों से स्थानीय अस्पतालों द्वारा रेफर करने के बाद यहां लाया गया था. गौरतलब है कि पिछले साल भी इस अस्पताल में कई शिशुओं की मौत हुई थीं.

Next Article

Exit mobile version