कोलकाता : घंटो रडार के संपर्क के बाहर उड़े जहाज

कोलकाता : कोलकाता एटीसी का रडार रात से ठप हो जाने की वजह से पायलट और एटीसी के बीच संपर्क नहीं हो पा रहा था. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एस भादुडी ने बताया कि इस मामले को तुरंत ही बीएसएनएल प्राधिकार के पास रखा गया जिसने विमान परिचालन का वैकल्पिक इंतजाम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2014 4:16 PM

कोलकाता : कोलकाता एटीसी का रडार रात से ठप हो जाने की वजह से पायलट और एटीसी के बीच संपर्क नहीं हो पा रहा था. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एस भादुडी ने बताया कि इस मामले को तुरंत ही बीएसएनएल प्राधिकार के पास रखा गया जिसने विमान परिचालन का वैकल्पिक इंतजाम किया.

उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों से बीएसएनएल लिंक के ठप होने से स्वचालित रडार सिस्टम में आयी गडबडी के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज विमान परिचालन प्रभावित हुआ. लिंक नाकाम होने की वजह से वायु यातायात नियंत्रण :एटीसी: में समस्या आ गयी. मामले को तुरंत ही बीएसएनएल प्राधिकार के पास रखा गया जिसने विमान परिचालन का वैकल्पिक इंतजाम किया.

उन्होंने बताया कि वाराणसी, गुवाहाटी, कटिहार और किशनगंज से बीएसएनएल लिंक ठप होने की खबर है जहां से विभिन्न डेटा संबंधी जानकारी यहां स्क्रीन पर नहीं आ रही. बीएसएनएल द्वारा वैकल्पिक इंतजाम के अलावा एटीसी ने कई आपात वैकल्पिक व्यवस्था का भी इस्तेमाल किया है. इसके तहत विमानों की स्थिति का पता लगाने के लिए वेरी हाई फ्रीक्वेंसी :वीएचएफ: रेडियो रेंज का इस्तेमाल होता है.

Next Article

Exit mobile version