असम राइफल्स के जवान ने मतदान शिविर में की गोलीबारी, एक की मौत, दो घायल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में चुनावी ड्यूटी पर तैनात असम राइफल्स के एक जवान ने गुरुवार को कथित तौर पर एक मतदान शिविर में गोलियां चला दी. इसमें एक सहकर्मी मारा गया और दो अन्य घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवान की पहचान लक्ष्मीकांत बर्मन के तौर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 3, 2019 11:49 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में चुनावी ड्यूटी पर तैनात असम राइफल्स के एक जवान ने गुरुवार को कथित तौर पर एक मतदान शिविर में गोलियां चला दी. इसमें एक सहकर्मी मारा गया और दो अन्य घायल हो गये.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवान की पहचान लक्ष्मीकांत बर्मन के तौर पर हुई है, जिसने जिले के बागनान इलाके में एक स्कूल में बने शिविर पर 13 गोलियां चलायीं. अधिकारी ने कहा, ‘वह कथित तौर पर तनाव में था और पिछले कुछ समय से बीमार था. हमारी जानकारी के अनुसार बर्मन ड्यूटी पर नहीं था.’

सहायक उप-निरीक्षक भोलानाथ दास गोलीबारी में मारा गया और दो अन्य कर्मी अनिल राजबंशी और रंटू मणि घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों घायल जवानों को अस्पताल में इलाज जारी है. अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी सैनिक को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है.’

Next Article

Exit mobile version