सिलीगुड़ी : 20 लाख का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार, महाराष्ट्र नंबर के ट्रक से 255 किलो गांजा बरामद
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सीआईडी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मादक तस्कर गिरोह के जहां दो सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है वहीं इस साल गांजे की पहली जब्ती की गयी है. वर्ष 2019 के पहले दिन ही सिलीगुड़ी में सीआईडी व पुलिस ने मिलकर 255 किलो गांजा जब्त किया है. इस अभियान में महाराष्ट्र […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सीआईडी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मादक तस्कर गिरोह के जहां दो सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है वहीं इस साल गांजे की पहली जब्ती की गयी है. वर्ष 2019 के पहले दिन ही सिलीगुड़ी में सीआईडी व पुलिस ने मिलकर 255 किलो गांजा जब्त किया है.
इस अभियान में महाराष्ट्र नंबर के एक ट्रक के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी है. जब्त गांजे की अंतराष्ट्रीय बाजार कीमत 20 लाख के करीब आंकी जा रही है. आरोपियों को बुधवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा.
नये वर्ष के आगमन पर हर्ष-उल्लास में डूबे शहर व सुरक्षा में तैनात प्रशासन की आंख में धूल झोंककर तस्कर गांजे से भरे ट्रक को लेकर निकल जाने की फिराक में थे.
जबकि सीआईडी को गांजा तस्करी की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी. गुप्त जानकारी के आधार पर सीआईडी ने सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाइपास रोड पर घात लगाया. मंगलवार को गांजे से लदा ट्रक घोषपुकुर बाइपास रोड पहुंचा.
फांसीदेवा थाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सीआईडी ने ट्रक को रोका और तलाशी ली. ट्रक से पैकेट बंद कुल 255 किलो गांजा बरामद हुआ. सीआईडी ने गांजा के साथ महाराष्ट्र नंबर (एमएच 18 बीजी 1359) के ट्रक को भी जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में मोहम्मद निजाम (37) व जुनैत अहमद चौधरी (18) शामिल हैं.
ट्रक चालक मोहम्मद निजाम व खलासी जुनैत अहमद चौधरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुधारा थाना अंतर्गत हरिया गांव का निवासी है. आरोपियों को मंगलवार को बुधवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांजे से लदा ट्रक असम से सिलीगुड़ी होकर कोलकाता जा रहा था. सीआईडी व पुलिस गिरोह की जड़ें खोदने में जुट गयी है.
जब्त हो रहे गांजे के खेप से तस्करी की गति का अंदाजा लगाया जा सकता है. वर्ष के प्रथम दिन ही आंखो में धूल झोंककर गांजा तस्करी को अंजाम देने की योजना को सीआईडी ने नाकाम कर दिया है.
यहां बता दें कि बीते वर्ष 2018 में भी सीमा सुरक्षा बल व पुलिस प्रशासन ने गांजे के कई बड़े खेप जब्त किये हैं. पिछले छह महीनों की बात करें तो पंद्रह सौ किलो के करीब गांजा जब्त किया गया है. जिसमें सबसे बड़ा खेप सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बीते 3 अगस्त को 332 किलो गांजा जब्त किया था.
इसके अतिरिक्त 23 जुलाई को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने 104 किलो, 16 सितंबर को 200 किलो, 24 नवंबर को 200 किलो गांजा जब्त किया था. वहीं दूसरी ओर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने 14 सितंबर को 138 किलो व 17 दिसंबर को 100 किलो गांजा जब्त किया.
इसके अलावे भी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रधान नगर, भक्ति नगर, बागडोगरा, माटीगाड़ा व सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने छिटपुट गांजे का खेप जब्त करती ही है. प्रधान नगर थाना पुलिस आये दिन सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड इलाके से गांजा सहित तस्करों को गिरफ्तार करती है.
