गहनों के लालच में वृद्धा की हत्या, एक पकड़ा गया, बेलियाघाटा इलाके के गगन सरकार रोड की घटना

कोलकाता : गहनों के लालच में पड़ कर एक वृद्धा की हत्या कर दी गयी. घटना बेलियाघाटा इलाके के गगन सरकार रोड की है. हालांकि चोरी कर भागते समय एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपी का नाम बापी मंडल (26) है. वह पगलाडांगा रोड का रहनेवाला है, और इलाके में प्लंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 3:34 AM
कोलकाता : गहनों के लालच में पड़ कर एक वृद्धा की हत्या कर दी गयी. घटना बेलियाघाटा इलाके के गगन सरकार रोड की है. हालांकि चोरी कर भागते समय एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपी का नाम बापी मंडल (26) है. वह पगलाडांगा रोड का रहनेवाला है, और इलाके में प्लंबर का काम करता है. लोगों ने बेलियाघाटा थाने की पुलिस को सूचना दी.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मृत वृद्धा का नाम आभा साहा (56) था. वह गहने पहनने की शौकीन थी. सोमवार तड़के घर में कुछ अज्ञात बदमाश घुस गये. वे पीड़िता के शरीर से गहने निकालने की कोशिश कर रहे थे. घर की आलमारी से वे गहने निकाल रहे थे. पीड़िता के बाधा देने पर उन्होंने भारी वस्तु से उसके सिर पर प्रहार कर दिया.
जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने पर वहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गहने लेकर बदमाश भागने की कोशिश करने लगे. इसी बीच लोगों की नजर उन पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके फरार साथियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं.