रघुराम रेड्डी के घर एनआइए की जांच, नक्सलियों, उग्रवादियों को आर्थिक मदद से संबंधित दस्तावेज जब्त

आसनसोल / दुर्गापुर : टीएसपीसी तथा पीएलएफआइ को फंडिग किये जाने के मामले में एनआइए ने जांच की गति तेज कर दी है. इस कड़ी में हैदराबाद से रांची पहुंचने पर कोयला उत्खनन करनेवाली कंपनी बीजीआर के वरीय प्रबंधक रघुराम रेड्डी को एनआइए की टीम ने अपनी हिरासत में लिया तथा हजारीबाग पहुंची. वहां पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 5:11 AM
आसनसोल / दुर्गापुर : टीएसपीसी तथा पीएलएफआइ को फंडिग किये जाने के मामले में एनआइए ने जांच की गति तेज कर दी है. इस कड़ी में हैदराबाद से रांची पहुंचने पर कोयला उत्खनन करनेवाली कंपनी बीजीआर के वरीय प्रबंधक रघुराम रेड्डी को एनआइए की टीम ने अपनी हिरासत में लिया तथा हजारीबाग पहुंची. वहां पर हुरहुरु स्थित पंडितजी रोड में उनके किराये के आवास का सील खोला.
इसके बाद चार सदस्यीय एनआइए टीम ने जांच शुरू की. घर के अंदर मौजूद कंप्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों की जांच शुरु की गई. साथ ही रेड्डी का लैपटॉप, मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया. एनआइए की टीम ने रेड्डी के आवास परिसर के बाहरी गेट को बंद कर दिया था. स्थानीय बड़ाबाजार टीओपी पुलिस को गेट के अंदर बैठा दिया.
रात 8.15 बजे जांच के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर एजेंसी की टीम बाहर निकली. इससे पूर्व रेड्डी के आवास पर एनआइए की टीम नौ अक्टूबर को भी पहुंची थी. लेकिन रेड्डी के नहीं रहने के कारण उनके आवास को सील कर दिया था.
एनआइए के अफसर ने रघुराम रेड्डी से दूरभाष पर बातचीत भी की थी, तब रेड्डी ने हैदराबाद से दो दिनों के अंदर झारखंड आने का आश्वासन अफसरों को दिया था.