25 किलो गांजा सहित अपराधी गिरफ्तार
हुगली : रविवार रात उत्तरपाड़ा के आइसी मधुसूदन मुखर्जी के नेतृत्व में तलाशी अभियान के तहत एक कुख्यात अपराधी को 25 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम काली घोष है. उसके पास से एक बंदूक और एक जिंदा कारतूस भी बरामद की गयी. सोमवार को आरोपी को श्रीरामपुर महकमा अदालत […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 25, 2018 2:42 AM
हुगली : रविवार रात उत्तरपाड़ा के आइसी मधुसूदन मुखर्जी के नेतृत्व में तलाशी अभियान के तहत एक कुख्यात अपराधी को 25 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम काली घोष है. उसके पास से एक बंदूक और एक जिंदा कारतूस भी बरामद की गयी. सोमवार को आरोपी को श्रीरामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया.
जानकारी के अनुसार चंदननगर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार के निर्देश पर जिले में चेकिंग व तलाशी अभियान चलाये जा रहे है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात उत्तरपाड़ा, कोन्नगर और हिन्दमोटर में पुलिस का तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान साइकिल पर एक बैग लादकर हिंदमोटर की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति पर पुलिस की नजर पड़ी. उसे रोकने की कोशिश करने पर वह साइकिल छोड़ भागने लगा. पुलिस ने पीछा करके उसे धर दबोचा.
ये भी पढ़ें...
December 6, 2025 2:07 PM
December 6, 2025 9:26 AM
December 2, 2025 9:31 AM
December 1, 2025 9:21 AM
November 24, 2025 12:33 PM
November 18, 2025 11:20 AM
November 9, 2025 9:29 PM
November 4, 2025 11:15 AM
October 26, 2025 5:02 PM
October 13, 2025 5:19 PM
