परिवार करता था देवर से प्यार, तो महिला ने ड्रम में नहाते वक्त ढक्कन बंद कर ले ली जान
कोलकाता : खुद की नजरों के सामने पति से ज्यादा देवर को मिलता प्यार देखकर एक महिला ने मौका मिलते ही अपने आठ वर्षीय देवर को पानी के ड्रम में बंद कर उसकी जान ले ली. क्या है मामला घटना मटियाबुर्ज इलाके के पहाड़पुर रोड की है. इसका खुलासा होने पर पुलिस ने प्रियंका दास […]
कोलकाता : खुद की नजरों के सामने पति से ज्यादा देवर को मिलता प्यार देखकर एक महिला ने मौका मिलते ही अपने आठ वर्षीय देवर को पानी के ड्रम में बंद कर उसकी जान ले ली.
क्या है मामला
घटना मटियाबुर्ज इलाके के पहाड़पुर रोड की है. इसका खुलासा होने पर पुलिस ने प्रियंका दास (19) नामक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मृत बच्चे का नाम राजू दास (8) है. वह इलाके के एक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था. शुक्रवार को घर के बाथरूम में पानी के ड्रम के अंदर से पुलिस ने उसका शव बरामद किया था.
इसके बाद पुलिस ने रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी.पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह को अपनी पत्नी प्रियंका को साथ लेकर सुब्रत दास (22) मटियाबुर्ज थाने में पहुंचा. उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसके छोटे भाई राजू को बाथरूम के अंदर पानी के ड्रम डूबो कर उसकी जान ली है.
सुब्रत ने कहा कि घटना के बाद खुशी से उसकी पत्नी ने यह खुलासा घर में एकांत में उससे किया है. प्रियंका ने कहा कि घर में परिवार के सभी सदस्य उसके छोटे देवर राजू से प्यार करते हैं. उसके पति को घर का कोई सदस्य नहीं मानता है. हाल ही में राजू के नाम पर नया बीमा भी कराया गया था. इस कारण उसे काफी ईर्ष्या होती थी.
राजू घर में अक्सर बाथरूम में 20 लीटर के पानी के ड्रम में घुसकर नहाता था. शुक्रवार दोपहर को भी राजू ड्रम में घुसकर नहा रहा था. इसी समय उसने मौका देखकर ड्रम का ढक्कन बंद कर दिया. जिससे अंदर पानी में डूबकर दम घुटने से राजू की मौत हो गयी. इसके बाद चुपचाप कमरे में आकर वह सो गयी. जिससे किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.
इधर, शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पानी में डूबकर मौत होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी. इसी बीच, प्रियंका के खुलासे के बाद पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ कर घटना की तह तक जाने की कोशिश हो रही है. इधर इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं.
