फिल्मों में काम का झांसा देकर रेप की कोशिश, निर्देशक अरेस्ट
कोलकाता : महिला को शाॅर्ट व आर्ट फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर उसकी आबरू लूटने की चाह में एक फिल्म निर्देशक को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम अर्नब राय बताया गया है. शिकायत के बाद ही शुक्रवार की रात को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. घटना बागुईहाटी थानांतर्गत केष्टोपुर इलाके की […]
कोलकाता : महिला को शाॅर्ट व आर्ट फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर उसकी आबरू लूटने की चाह में एक फिल्म निर्देशक को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम अर्नब राय बताया गया है. शिकायत के बाद ही शुक्रवार की रात को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. घटना बागुईहाटी थानांतर्गत केष्टोपुर इलाके की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अर्नब का बेटा और शिकायतकर्ता की बेटी दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. दोनों का अपने बच्चों के माध्यम से एक दूसरे से परिचय हुआ. परिचय तीन साल पहले हुआ.
धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई. अर्नब ने उस महिला का फोन नंबर ले लिया. बीच में अक्सर रात में दोनों में फोन पर बातें होने लगी थीं. पीड़िता का कहना है कि इस दरमियान अर्नब उसे शाॅर्ट व आर्ट फिल्म में काम करने का ऑफर दिलाने की बात कहने लगा था. महिला राजी नहीं हुई. उसे अभिनय का रोल देने समेत कई तरह से झांसे में लाने की कोशिश की. इसके बाद अर्नब उसे रात में अश्लील मैसेज भेजने लगा था. उसे कुप्रस्ताव देना शुरू कर दिया था. अर्नब का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करने पर वह दुर्व्यवहार व अश्लील गालियां देने के साथ उसे धमकाने लगा.
इधर, उसके इस बर्ताव से बाध्य होकर महिला ने अपनी बेटी को दूसरे स्कूल में दाखिला करवा दिया. इसके बाद भी वह पीछा नहीं छोड़ा. आरोप है कि शुक्रवार को अर्नब महिला के घर चला गया. वह अकेली थी. इसका फायदा उठाकर जबरन उसकी आबरू लूटने की कोशिश की. इस बीच वह चिखने-चिल्लाने लगी, तो अर्नब वहां से भाग गया. बाद में महिला ने पूरी घटना की शिकायत बागुईहाटी थाने में दर्ज करायी. पुलिस का कहना है कि देर रात को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
