अपने ही फ्लैट में अभिनेत्री से हुई छेड़खानी और दुर्व्यवहार

कोलकाता : अपने ही फ्लैट में एक अभिनेत्रा दुर्व्यवहार और छेड़खानी की शिकार हो गयी. घटना जादवपुर थाना अंतर्गत सेंट्रल रोड स्थित आवासन में घटी. घटना के बाद आवासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. घटना की लिखित शिकायत जादवपुर थाने में दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि पीड़िता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 1:52 AM
कोलकाता : अपने ही फ्लैट में एक अभिनेत्रा दुर्व्यवहार और छेड़खानी की शिकार हो गयी. घटना जादवपुर थाना अंतर्गत सेंट्रल रोड स्थित आवासन में घटी. घटना के बाद आवासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. घटना की लिखित शिकायत जादवपुर थाने में दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि पीड़िता बांग्ला टीवी सीरियल की अभिनेत्री हैं. सूत्रों के अनुसार आवासन का एक फ्लैट खाली पड़ा है. कई वर्षों से फ्लैट के मालिक वहां नहीं आते हैं.
आरोप के अनुसार गत कुछ महीने से कुछ बाहरी लोगों का वहां आना-जाना लगा रहता है. गत शुक्रवार की रात को भी कुछ ऐसा हुआ. वहां कुछ बाहरी लोगों को देखकर अभिनेत्री ने विरोध किया. आरोप के अनुसार उसके बाद फ्लैट में आये लोगों ने उनसे दुर्व्यवहार और छेड़खानी की. सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची. आरोप है कि पुलिसकर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.