बर्धमान में अदालत की तिजोरी से 1.20 करोड़ रुपये की लूट

बर्धमान (पश्चिम बंगाल) : बर्धमान अदालत परिसर की वित्तीय इमारत में डाक विभाग की एक तिजोरी को तोड़ कर बदमाशों ने 1.20 करोड़ रुपये लूट लिये. पुलिस ने बताया कि इस घटना के बारे मेंशुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस समय पता चला, जब बर्धमान मुख्य डाकघर के खंजाची नकदी की जांच करने आये. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 29, 2017 5:17 PM

बर्धमान (पश्चिम बंगाल) : बर्धमान अदालत परिसर की वित्तीय इमारत में डाक विभाग की एक तिजोरी को तोड़ कर बदमाशों ने 1.20 करोड़ रुपये लूट लिये.

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बारे मेंशुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस समय पता चला, जब बर्धमान मुख्य डाकघर के खंजाची नकदी की जांच करने आये. नगदी पेंशन वितरण के लिए गुरुवार को जमा की गयी थी.

जिला कलेक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने बताया इस परिसर में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी तिजोरियां हैं. वित्त विभाग का इससे कोई लेना-देना नहीं है. हमें अभी डाक विभाग से औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

घटना के बाद पेंशनरों को शुक्रवार को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा, क्योंकि डाकघरों में नकदी का अभाव था. मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version