Uttarakhand News: अभिभावक और दोस्त दोनों भूमिका में नजर आए सीएम धामी, ग्राउंड जीरो जाकर निकाला पेपर लीक विवाद का हल

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार दोपहर को परेड ग्राउंड पहुंचकर धरना दे रहे युवाओं से मुलाकात की. उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया की उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है. सीएम धामी ने कहा कि युवा इस त्योहारी सीजन में इतनी गर्मी के बीच आंदोलन कर रहे हैं, इससे खुद उन्हें भी अच्छा नहीं लग रहा था, वो लगातार युवाओं को लेकर चिंतित हैं.

By Pritish Sahay | September 29, 2025 9:41 PM

Uttarakhand News: मौसम की गर्मी और युवाओं का आंदोलन… बावजूद इसके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कूल अंदाज का परिचय देते हुए, युवाओं के बीच पहुंच भर्ती प्रक्रिया को लेकर उनके मन में पनप रही सारी शंकाओं को एक झटके में दूर कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वो चाहते तो यह वार्ता उनके कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन उन्होंने युवाओं से धरना स्थल पर ही संवाद करना बेहतर समझा. इस दौरान वो एक मुख्यमंत्री के साथ-साथ युवाओं के अभिभावक और दोस्त के रूप में भी नजर आए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार दोपहर बाद सबको चौंकाते हुए, परेड ग्राउंड में धरना दे रहे युवाओं के बीच पहुंच गए.

सीएम धामी ने धरना स्थल जाकर की मुलाकात

सीएम धामी ने अपने संक्षिप्त संबोधन की शुरुआत ही आंदोलन के कारण युवाओं को पेश आ रही परेशानियों का जिक्र से किया. सीएम धामी ने कहा कि युवा इस त्योहारी सीजन में इतनी गर्मी के बीच आंदोलन कर रहे हैं, इससे खुद उन्हें भी अच्छा नहीं लग रहा था, वो लगातार युवाओं को लेकर चिंतित हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो चाहते तो ये बातचीत उनके कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन उन्होंने खुद धरना स्थल पर आने का निर्णय लिया है, वो भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और शंका से परे बनाने में पूरी तरह से युवाओं के साथ हैं.

नहीं टूटने देंगे युवाओं के सपने- सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के लोगों की आकांक्षाओं को स्वीकार करते हुए कहा कि वो जानते हैं कि हमारे समाज में सरकारी नौकरी का क्या महत्व है? सीएम बोले कि उत्तराखंड के युवा सिर्फ पढ़ाई नहीं करते हैं, बल्कि नौकरी के लिए पढ़ाई करते हैं. इसी सरकारी नौकरी के दम पर उनके पास जीवन के तमाम रंगीन सपने होते हैं, इसलिए सरकार युवाओं के सपनों को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देगी.

पेपर लीक मामले की होगी सीबीआई जांच- सीएम धामी

इसी संकल्प के साथ उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने के साथ ही चार साल में रिकॉर्ड 25 हजार नौकरियां प्रदान की गई. इसलिए इस बार सिर्फ एक शिकायत के आधार पर वो प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार हैं. इसके लिए आज वो बिना किसी सहयोगी को बताए, सीधे युवाओं के बीच आए हैं. मुख्यमंत्री आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमे भी वापस लेने की घोषणा करते हुए, युवाओं को एक अभिभावक की तरह सुरक्षित भविष्य की गारंटी प्रदान कर दी है.