उत्तराखंड : उत्तरकाशी में NIM के एडवांस कैंप के पास एवलांच, कुछ पर्वतारोहियों की मौत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन के कारण कई जानमाल के नुकसान से दुखी हूं, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं.

By Amitabh Kumar | October 4, 2022 2:34 PM

उत्तरकाशी से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार भुक्की में NIM के एडवांस कैंप के पास एवलांच हुई. इसमें कुछ पर्वातारोहियों की मौत की खबर आ रही है. इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन होने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के 28 प्रशिक्षार्थियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है. प्रशिक्षार्थियों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में nim के एडवांस कैंप के पास एवलांच, कुछ पर्वतारोहियों की मौत 3

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन के कारण कई जानमाल के नुकसान से दुखी हूं, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एवलांच में फंसे ट्रैकर्स को रेस्क्यू करने के लिए चीता हेलिकॉप्टर लगाया गया है. एवलांच में फंसे 28 में से 8 ट्रैकर्स को बचाया जा चुका है.

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में nim के एडवांस कैंप के पास एवलांच, कुछ पर्वतारोहियों की मौत 4
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री से की बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करके रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने हेतु अनुरोध किया है, जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है. सभी को सुरक्षित निकालने हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन होने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के 28 प्रशिक्षार्थियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है.

एक अन्य ट्वीट में सीएम धामी ने लिखा कि द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन में फंसे प्रशिक्षार्थियों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए NIM की टीम के साथ जिला प्रशासन, NDRF, SDRF, सेना और ITBP के जवानों द्वारा तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version