Viral Video:रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, 20 लोगों ने महिला को निकाला बाहर, देखें वीडियो

Viral Video: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में यूपी की एक महिला द्वारा रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस हरकत से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. महिला को कार से बाहर निकालने में 20 लोगों की जरूरत पड़ी. वह मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है.

By Shashank Baranwal | June 30, 2025 2:04 PM

Viral Video: उत्तर प्रदेश की एक महिला द्वारा तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में रेलवे ट्रैक पर कार चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला की इस गलती की वजह से रेलवे विभाग को काफी ज्यादा परेशानी हुई और कई ट्रेनों को निलंबित किया गया और कई का मार्ग बदला गया.

13 सेकेंड का वीडियो वायरल

महिला द्वारा रेलवे ट्रैक पर कार चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना शंकरपल्ली के पास की है. 13 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला KIA सोनेट कार को रेलवे ट्रैक पर सरपट दौड़ा रही है. इस मामले से जुड़ा एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय निवासियों, रेलवे कर्मचारियों और पुलिस को महिला को कार से बाहर निकालने के लिए संघर्ष करता देखा जा सकता है.

20 लोगों ने महिला को कार से निकाला बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि जब महिला रेलवे ट्रैक पर गाड़ी दौड़ा रही थी, तब कई रेलवे कर्मचारी और पुलिस कर्मी कार के पीछे भागे और फिर कार को रोकने में कामयाब रहे. महिला को कार से बाहर निकालने में 20 लोगों की जरूरत पड़ गई थी और महिला कोई सहयोग नहीं कर रही थी.

रेलवे पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

रेलवे पुलिस की पुलिस अधीक्षक (SP) चंदना दीप्ति ने बताया कि महिला आक्रामक थी और मानसिक रूप से परेशान लग रही थी. उन्होंने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी. वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.