IIT BHU में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

आईआईटी बीएचयू में बीटेक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने चेकिंग के दौरान बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल को वारदात में प्रयोग की गई बुलेट के साथ गिरफ्तार किया है.

By Sandeep kumar | December 31, 2023 11:55 AM

वाराणसी (Varanasi) स्थित आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में बीटेक छात्रा (Student) के साथ सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने शनिवार की देर रात में चेकिंग के दौरान बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल को वारदात में प्रयोग की गई बुलेट के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 1 नवंबर की रात करीब 1.30 बजे आईआईटी बीएचयू परिसर में दोस्त के साथ जा रही बीटेक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था. इतना ही नहीं तीन युवकों ने बंदूक दिखाकर छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाए थे. इसके बाद कई दिनों तक परिसर में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ था. वारदात के बाद 2 नवंबर की सुबह छात्रा ने लंका थाने में शिकायती आवेदन दिया था. जैसे ही छात्रों को घटना के बारे में पता चला, करीब 2500 छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने विरोध- प्रदर्शन किया था. इसके बाद विरोध की हवा पूरे कैंपस में फैल गई थी. देखते ही देखते भारी संख्या में छात्र विरोध में शामिल हो गए थे. छात्रों ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया था. क्लास और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया था. पूरे कैंपस में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई थी.

Also Read: यूपी में कड़ाके की ठंड में बेसहारा बुजुर्गों को वृद्धाश्रमों तक पहुंचाने में करें मदद, योगी सरकार का निर्देश
60 दिन बाद बाइक के साथ पकड़े गए आरोपी

गौरतलब है कि आईआईटी बीएचयू में मैथमेटिकल इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक की छात्रा न्यू गर्ल्स हॉस्टल से 1 नवंबर आधी रात बाद करीब 1.30 बजे बाहर घूमने के लिए निकली थी. वह परिसर में गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे पर पहुंची तो वहां उसका दोस्त मिल गया. दोनों कर्मन वीर बाबा मंदिर के पास में ही पहुंचे थे कि पीछे से बुलेट सवार तीन युवक आए और छात्रा और उसके दोस्त को रोका. कुछ देर बाद दोस्त को वहां से भगा दिया. छात्रा ने जो पुलिस को तहरीर दी है, उसमें लिखा है कि युवकों ने मुंह दबा दिया और एक कोने में लेकर चले गए. पहले किस किया फिर कपड़े निकालकर वीडियो और फोटो भी बनाया. चीखने चिल्लाने के बाद उन युवकों ने मारने की धमकी भी दी. यहीं नहीं उन युवकों ने फोन भी ले लिया और करीब 10-15 मिनट मुझे रखा और फिर छोड़ दिया. किसी तरह जान बचाकर भागी तो मुझे बाइक की आवाज सुनाई दी. करीब दो महीने बाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस की अलग-अलग टीम बीएचयू आईआईटी परिसर, हैदराबाद गेट से लेकर बाईपास और करौंदी मार्ग, बीएचयू मेन गेट से लंका-रविदास गेट मार्ग पर लगे तकरीबन 170 से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी. इस बीच सुसुवाही क्षेत्र निवासी एक युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच और लंका थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version