वाराणसी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर FIR, पीएम नरेंद्र मोदी के पिता पर की थी अभद्र टिप्पणी

वाराणसी: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ वाराणसी के कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत ​पिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर यह मामला दर्ज कराया गया है. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष की तहरीरी पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Sanjay Singh | February 21, 2023 8:09 AM

Varanasi: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. राजधानी लखनऊ के बाद उनके खिलाफ वाराणसी में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में वाराणसी कैंट थाने में ये एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस नेता के खिलाफ भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ है. इसमें कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से देशवासियों की भावनाएं आहत होने की बात कही गई है.

पुलिस आयुक्त से की मुलाकात

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने सोमवार की देर शाम पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से उनके कैंप कार्यालय जाकर मुलाकात की. साथ ही तहरीर देकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग रखी.

कैंट थाना में मुकदमा दर्ज

इसके बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर ही कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पवन खेड़ा ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी जानबूझकर की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं. देश के साथ ही वाराणसी की जनता भी इस टिप्पणी को लेकर बेहद आहत है. ऐसी टिप्पणी से समाज में गलत संदेश जाएगा. विद्वेष फैलने का खतरा बना रहेगा. शांति व कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.

Also Read: UP Budget Session 2023: मीडियाकर्मियों ने मारपीट-धक्का मुक्की पर जताई नाराजगी, स्पीकर बोले- होगी कठोर कार्रवाई
मामले की जांच शुरू

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने इन बिंदुओं के आधार पर मामले में कानूनी कार्रवाई को बेहद जरूरी बताया. इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई. कैंट पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version