बिजली गिरेगी… बादल गरजेंगे… यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है

By Shashank Baranwal | July 7, 2025 7:53 AM

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार पकड़ चुका है. खासतौर पर पश्चिमी यूपी के जिलों में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर से सटे कई जिलों में भीषण बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. इन इलाकों में IMD ने यलो अलर्ट भी जारी किया है.

30 से ज्यादा जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान खुले इलाकों में जाने से बचें और सावधानी बरतें. बता दें कि मानसून के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को उमस से काफी राहत मिली है. अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

भारी वर्षा होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कुछ जिलों में भयंकर बारिश की संभावना है, जिसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में शामिल हैं.

वज्रपात होने का अनुमान

IMD के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर , मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और उसके आसपास के इलाकों में वज्रपात और बादल गरजने का अनुमान है.