शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस लीक से हड़कंप, मरीजों में मची अफरा-तफरी

UP News: घटना के दौरान मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसके बाद मरीजों को आनन-फानन में वार्ड से बाहर निकाला गया.

By Shashank Baranwal | May 25, 2025 7:00 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को गैस लीक की घटना ने हड़कंप मचा दिया. घटना के दौरान मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसके बाद मरीजों को आनन-फानन में वार्ड से बाहर निकाला गया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन थिएटर से रहस्यमय गैस का धुआं निकलता देखा गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पहुंचीं और हालात पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें- फर्श पर बच्चा जन्म देने को मजबूर हुई मां, अस्पताल में न बेड मिला न डॉक्टर, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- 2006 में दर्ज हुआ था मुकदमा, 19 साल बाद गिरफ्तारी, जानें घोटाले का पूरा मामला

किसी तरह की नहीं हुई जनहानि

जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गैस लीक की घटना ऑपरेशन थिएटर में हुई है और शुरुआती जांच में फॉर्मलीन गैस के रिसाव की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

ऑक्सीजन रिसाव की फैलाई गई अफवाह

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत की बात कही जा रही है, वह पहले से ही गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था. इस दौरान किसी अफवाहें उड़ा दी. गैस लीक होने की वजह से मरीजों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यही वजह है कि ऑक्सीजन के रिसाव की अफवाहें फैला दी गई थी.

घटना की कराई जाएगी जांच

डीएम ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच कराई जा रही है और अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मेडिकल कॉलेज परिसर में हालात सामान्य हैं और मरीजों की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हज यात्रा पर भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना