UP News: उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज, बीजेपी और आरएसएस की बड़ी बैठक, सीएम योगी समेत ये मौजूद

UP News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के अंदर सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है. लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी की करारी हार के बाद बैठकों का दौर जारी है.

By ArbindKumar Mishra | August 21, 2024 8:14 PM

UP News: उत्तर प्रदेश में बुधवार को बीजेपी और आरएसएस के बीच बड़ी बैठक चल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं. बैठक में कई मुद्दों पर बात हो सकती है. उपचुनाव, संगठन और सरकार में सामंजस्य स्थापित करने को लेकर चर्चा हो सकती है. बैठक मुख्यमंत्री आवास पर रखी गई है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र सिंह चौधरी की बीजेपी आलाकमान से मुलाकात के बाद बढ़ी सियासी हलचल

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय हलचल तेज हो गई, जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बीजेपी आलाकमान से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.

लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन से आलाकमान नाराज

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इस बार योगी की अगुआई में एनडीए को केवल 36 सीटों पर जीत मिली, जबकि इंडिया गठबंधन ने 43 सीटों पर कब्जा जमाया. यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के अंदर नाराजगी चल रही है. बीच में तो नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट भी तेज हो गई थी.

Also Read: Kal Ka Mausam: UP में कभी बारिश तो कभी धूप, 30 से ज्यादा जिलों में कल बारिश का अलर्ट