वीडियो डिलीट करो या बेटी दे दो… छांगुर बाबा केस में पीड़िता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, देखें Video

Changur Baba Case: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ है. आरोपी छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित लड़कियों ने आपबीती सुनाई है. ब्लैकमेल, धमकी और झूठे मुकदमों के आरोप लगे हैं. अब जांच एजेंसियों पर पूरे नेटवर्क को उजागर करने का दबाव है.

By Shashank Baranwal | July 14, 2025 4:42 PM

Changur Baba Case: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब पीड़ित लड़कियों के बयान सामने आने लगे हैं, जिनमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. बलरामपुर निवासी बाबा छांगुर पर आरोप है कि वह युवतियों को फंसा कर उनका धर्मांतरण करवाता था और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करता था.

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

एक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह तीन महीने बाद बाबा के चंगुल से किसी तरह बचकर घर पहुंची. इसके बाद एक युवक मिराज उसके घर आया और उसके पिता को उसकी और अन्य लड़कियों की अश्लील वीडियो दिखाने लगा. मिराज ने वीडियो डिलीट करने के बदले पिता से उसकी छोटी बेटी से शादी की शर्त रखी. इसका पिता ने विरोध करते हुए मिराज पर ॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ का सख्त संदेश, कांवड़ यात्रा में बाधा डालने वालों पर कसेगा शिकंजा

यह भी पढ़ें- ‘अखिलेश ‘बहादुर’ सपा का नाम बदलकर रखें मदरसावादी पार्टी…’ डिप्टी सीएम केशव मौर्य का तंज

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

पीड़िता ने दावा किया कि मिराज के परिवार का समाजवादी पार्टी से था और उसके परिजन कई अन्य लोगों के साथ आकर पीड़ित परिवार को अदालत न जाने की धमकी देते हैं. पीड़िता का यह भी आरोप है कि मिराज की मौत के बाद उसके माता-पिता को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया, लेकिन मिराज के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

VHP को बयान देने के बाद बढ़ी धमकियां

पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उसने विश्व हिंदू परिषद को इस मामले की जानकारी देने पर परेशानियां और तेज हो गईं. उसने प्रशासन से मिराज के मोबाइल डेटा की जांच की मांग की है, जिससे धर्मांतरण रैकेट के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके.

यह भी पढ़ें- सावन में यूपी के बच्चों की निकल पड़ी, इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

जांच एजेंसियों की सक्रियता जरूरी

इस मामले में यूपी एटीएस की सक्रियता के बाद अब राज्य सरकार और जांच एजेंसियों पर दबाव बढ़ गया है कि वे इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाएं और दोषियों को सख्त सजा दिलाएं.