सपा मुखिया अखिलेश यादव आज सुबह लखनऊ ईदगाह पर पहुंचे और सभी को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा हम सब एक हैं जो सभी को साथ लेकर चलता है वही तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे तरक्की करता है. ईद का त्योहार पूरे देश में खुशियों के साथ मनाया जा रहा है. प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर ईद की नमाज पढ़ी गई और सभी ने एक दूसरे को ईद के त्योहार की बधाई दी. इस मौके पर सपा मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ स्थित ईदगाह पर पहुंचे और सभी को ईद के त्योहार की बधाई और साथ ही शुभकामनाएं दीं.और कहा कि मैं हर बार ईद के अवसर पर ईदगाह पर आता हूं और सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं. ईद की स्वादिष्ट सेवइयां भी खाता हूं. उनकी मिठास मुझे साल भर अपने भाइयों की याद दिलाती है.
संबंधित खबर
और खबरें