प्रयागराज में मौसम ने बदली करवट बदला मौसम, बादलों की लगी है आवाजाही

प्रयागराज में मौसम ने अचानक से करवट बदली है जो कि प्रयागराज वासियों के लिए राहत भरी खबर है.मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि.....

By Abhishek Singh | March 20, 2025 3:51 PM

प्रयागराज में लगातार कई दिनों से तेज धूप होने के कारण प्रयागराज वासियों को गर्मी की शुरुआत का एहसास होने ही लगा था.सुबह गुरुवार को भी खिली धूप के साथ हुई लेकिन देखते ही देखते कुछ घंटों में आसमान में बादल छा गए इसके बाद हल्की बारिश हुई.ठीक उसके बाद फिर से धूप आना शुरू हुई वैसे ही फिर बादल छाते ही बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद लगातार मौसम में धूप छांव का खेल होता रहा.

प्रयागराज वासियों को मिली बड़ी राहत

रोजाना धूप के बीच अचानक से मौसम के करवट बदलने से प्रयागराज वासियों को राहत दी है.बादलों के आवाजाही के बीच हल्की छीटें जरूर पड़ती रही. इस बारे में मौसम वैज्ञानिकों ने अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम होने की संभावना जताई है लेकिन वहीं मार्च के खत्म होते ही लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है.