उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नौकर गिरफ्तार, असद की गाड़ी में रखी राइफल, शाइस्ता के कहने पर पहुंचाई रकम

उमेश पाल हत्याकांड: बताया जा रहा है कि कौशांबी के पिपरी निवासी शाहरुख कई वर्षों से अतीक अहमद का नौकर है. वह अतीक गैंग के सदस्यों को अच्छी तरह जानता है.उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है. पूछताछ में शाहरुख ने वारदात के दिन 24 फरवरी को असद के कहने पर उसकी क्रेटा कार में राइफल रखने की बात स्वीकार की है.

By Sanjay Singh | April 2, 2023 1:01 PM

Prayagraj: प्रयागराज में चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गिरोह पर शिकंजा कसते हुए एक और गिरफ्तारी की है. मामले में अतीक अहमद के नौकर शाहरूख को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि वारदात के दिन इसी शख्स ने अतीक के बेटे असद की कार में राइफल रखी थी. इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देने गए थे.

बताया जा रहा है कि कौशांबी के पिपरी निवासी शाहरुख कई वर्षों से अतीक अहमद का नौकर है. वह अतीक गैंग के सदस्यों को अच्छी तरह जानता है.उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है. पूछताछ में शाहरुख ने वारदात के दिन 24 फरवरी को असद के कहने पर उसकी क्रेटा कार में राइफल रखने की बात स्वीकार की है. इसके बाद असद समेत अन्य शूटर्स अलग-अलग वाहनों से वारदात को अंजाम देने के लिए गए ​थे.

जांच पड़ताल में ये भी सामने आया है कि हत्या के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शाहरूख को 50 हजार रुपये दिए थे. इसके बाद ये रुपये उसने शूटर अरमान के भाई के पास पहुंचाए. बाद में अतीक अहमद से जुड़े लोगों के एक के बाद एक फरार होने के बाद शाहरूख भी भाग गया.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के बहनोई अखलाक को एसटीएफ ने दबोचा, फरार मुजरिमों की कर रहा था मदद, खुलेंगे राज

बताया जा रहा है कि अब वारदात के एक महीने से ज्यादा का समय गुजरने के बाद वह अतीक अहमद के ससुर से मिलने के लिए चकिया आया था. लेकिन, उसकी मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद शाहरूख सूबेदार गंज से ट्रेन से भागने की कोशिश में था. एसटीएफ और प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने शाहरूख को शेरवानी मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया.

इस बीच जांच पड़ताल में सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड में जिस राइफल का इस्तेमाल हुआ था, वह चोरी की थी. अतीक के कुछ गुर्गों के जरिए पुलिस को ये जानकारी मिली है. इसके बाद पुलिस पता लगाने में जुटी है कि राइफल किसकी थी. इस राइफल से शूटर साबिर वारदात के दौरान गोलियां चला रहा था.

Next Article

Exit mobile version